रेलवे अधिकारी जमानत पर रिहा

 


ग्वालियर 10 अगस्त 2020


         टुंडला (उत्तर प्रदेश) के लिये रिलीव होने आये रेलवे के अधिकारी को  पेड कटवाने के आरोप में सिथौली रेल स्प्रिंग कारखाने के वरिष्ठ विघुत अभियंता सोमेंद्र सिंह को आरपीएफ ने गिरफतार कर लिया। गिरफतारी से पहले सोमेन्द्र सिंह न झूमाझटकी और अपने पद का प्रभाव दिखाने की कोशिश की, लेकिन रेलवे फोर्स ने एक नही सुनी। कारखाने से सोमेंद्र को गाडी मे बैठाकर कारखाने से आरपीएफ थाने मे ले आई। सोमेंद्र को रेलवे संपत्ति चोरी करने के आरोप में गिरफतार किया है।
           जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस फोर्स की टीम सिथौली कारखाने पहुंची और वहां पर उन्होने पहले कारखाने के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार को इसकी सूचना दी। जिसके बाद अपने चेम्बर में रिलीविंग की तैयारी कर रहे सोमेन्द्र को पेड काटने के मामले में आरपीएफ थाने चलने के लिये कहा। सोमेंद्र ने साथ जाने में आनाकानी की लेकिन फोर्स ने उन्हे पकडकर गाडी में बैठाया और थाने लाया गया।
             बताया गया है कि सिथौली कारखाने के आवासीय परिसर में रेल अधिकारी सोमेंद्र सिंह ने बिना परमिशन से बडे पेड कटवा दिये थे। यह पेड तत्कालीन रेल मंत्री माधवराव सिंधिया ने कारखाने के उद्वाटन के अवसर पर लगाए थे।आरपीएफ की ओर से टीआई आनंद पांडे ओैर वन विभाग की ओर से जौरासी चैकी के रामकुमार यदुवंशी मौके पर पहुंचे थे। दोनो टीमों ने पूरी परिसर का निरीक्षण करने के बाद रेलवे अधिकारी सोमेन्द्र सिंह को गिरफतार किया गया जिस पर रेलवे कोर्ट मजेस्ट्रेट के समक्ष अधिवक्ता मुकेश चन्द्र पाठक एंव मोहित कटारे द्वारा बताया गया है कि आरोपी रेलवे का क्लास क्लास वन अधिकारी है जिसे झूठा फसाया जा रहा है जो अपने कार्य के प्रति कर्तव्य निष्ठ है जिसके फरार होने की कोई संभवना नही है अधिवक्ता मुकेश चंद्र पाठक एंव मोहित कटारे के तरकों से सहमत होकर न्यायलय द्वारा 25,000 रूपये की जमानत प्रस्तुत करने पर रिहा करने का आदेश दिया।