" alt="" aria-hidden="true" />
राष्ट्रीय राजनीति में बुंदेलखंड का सम्मान बढ़ाने वाले, उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता, कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सबसे पहले आर्थिक मदद की घोषणा की है। उन्होंने अपनी सांसद निधि से 35 लाख रुपये की आर्थिक मदद झांसी, ललितपुर और जालौन जिले के लिए की है। ये सहायता राशि लोगों के लिए मास्क, सेनेटाइजर, डेटोल एवं दवाई आदि राहत सामग्री पर खर्च की जाएगी।
राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि कोरोना आपदा की इस घड़ी में वे जनता के लिए हर संभव मदद के लिए साथ खड़े हैं। वे अपनी सांसद निधि से झांसी को 15 लाख रुपये, ललितपुर को 10 लाख रुपये एवं जालौन को भी 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रहे हैं। इन जिलों के राहत आपदा कोष में ये राशि जमा कराई जा रही है। ये सहायता राशि लोगों के लिए मास्क, सेनेटाइजर, डेटोल एवं दवाई आदि राहत सामग्री पर खर्च की जाएगी। राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील की हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें एवं स्वच्छता का ख्याल रखें।
राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कोरोना से निपटने के लिए झांसी, ललितपुर और जालौन जिले को दी 35 लाख रुपये की आर्थिक मदद